July 26, 2024 11:05 pm

फॉलो करें

ब्रांड मोदी असरदार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार

सत्ता के सेमिफाइनल में भाजपा की प्रचंड जीत, तेलंगाना की सत्ता पर कांग्रेस का कब्ज़ा।

सत्ता का सेमीफाइनल माने जाने वाले पांच राज्यों के हुए चुनाव में से चार राज्यों के परिणाम आ चुके हैं। यह परिणाम इस बात की तकसीद कर रहे हैं की “ब्रांड मोदी” का उत्तर भारत में असर जबरदस्त है। इसी ब्रांड मोदी के सहारे भारतीय जनता पार्टी ने चार राज्यों में शानदार प्रदर्शन किया है। तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई है जबकि तेलंगाना में उनके विधायकों की संख्या एक से बढ़कर आठ हो गई है यानी कि दक्षिण के इस प्रदेश में भाजपा ने अपने लिए एक जगह जरूर बना लिया है। जो भविष्य में उसके दक्षिण विजय में बहुत कारगर सिद्ध होगा। 18 साल से सत्ता में लागातार बने रहने पर एंटी इनकंबेंसी को धत्ता बता बीजेपी ने दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाई है। जबकि तमाम मीडिया के फोरकास्ट और सर्च एजेंसियों के सर्वे रिपोर्ट को गलत साबित करते हुए राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का जनादेश प्राप्त किया है।
इस चुनाव ने यह तय कर दिया है की 2024 के समर में फिलहाल मोदी का कोई मुक़ाबला नहीं है। जनादेश के बाद इंडिया गठबंधन के घटक दल अब शायद ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी घोषित करने में आसानी से सहयोग देने को राजी हों। फिलहाल मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने सेमीफाइनल में जबरदस्त विजय प्राप्त की है। कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रतिष्ठा का विषय था लेकिन राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता गंवाने के बाद तेलंगाना में सत्ता प्राप्त कर कांग्रेस पार्टी ने किस तरह अपनी लाज बचाई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल