श्रीनगर : अनंतनाग में हुए टेरर अटैक के तार पीओके और पाकिस्तान जुड़ रहे हैं। सवाल उठता है कि क्या, अनंतनाग में हुए टेरर अटैक की साजिश रावलपिंडी में पाकिस्तान आर्मी के हेडक्वार्टर में रची गई थी? क्या ये आतंकी हमला भारत में G-20 समिट की कामयाबी से पाकिस्तान की बौखलाहट का नतीजा है? या पाकिस्तान ने अपने घरेलू हालात से ध्यान हटाने के लिए ये साजिश रची? भारतीय सुरक्षा एजेंसियां तफ़्तीश में लगीं हैं। जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- shrambindudaily
- September 15, 2023
- 10:19 am
- No Comments
अनंतनाग टेरर अटैक के तार पीओके और पाकिस्तान से जुड़े
Share this post: