December 2, 2024 9:38 pm

फॉलो करें

सीसीएल द्वारा ” फर्स्ट एड” प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन संपन्न

रांची : आज दिनांक 11.09.2023 को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, खान बचाव केंद्र, रामगढ़ के तत्वाधान में गृहणियो के लिए आयोजित ग्यारह दिवसीय
” फर्स्ट एड” प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कोल इंडिया के सभी अनुसांगिक इकाइयों में सीसीएल द्वारा किया गया ये पहल महिला शशक्तिकरण की ओर एक अनूठा कदम है ।प्रशिक्षण 28.08.23 से 11.09.23 तक चला इस दौरान केंद्रीय अस्पताल रामगढ़ के विभिन्न वरीय चिकित्सक व सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के कुशल फर्स्ट एड प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 37गृहणियों व बच्चियों को प्रशिक्षित किया गया।माननीय महाप्रबंधक (सुरक्षा व बचाव) श्री एस के सिंह द्वारा सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माननीय महाप्रबंधक (सुरक्षा व बचाव) द्वारा कहा गया गृहणियां जो हर घर की मुख्य स्तंभ है, किसी भी चिकित्सीय आपात स्थिति में घर के लोगो को अस्पताल पहुंचने से पहले जरूरी प्रथम चिकित्सा प्रदान कर स्थिति को गंभीर होने से बचा सकती हैं, ऐसे अत्यंत लाभप्रद प्रशिक्षण को नियमित रूप से माइंस रेस्क्यू स्टेशन में चलाया जाएगा। सम्मान कार्यक्रम का समापन फर्स्ट एड सेंटर के प्रशासक व अधीक्षक ( बचाव सेवा) श्री विकास कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से संपन्न किया गया।
ज्ञातव्य है कि फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग सेंटर, खान बचाव केंद्र, रामगढ़ जो डीजीएमएस से प्रमाणित व निबंधित कोल इंडिया की पहली संस्था है, अपने स्थापना दिवस 30.10.2021 से लेकर आज तक 1500 से अधिक महिला व पुरुष प्रतिभागियों को फर्स्ट एड ट्रेनिंग में प्रशिक्षित कर चुका है, जिसमे गैर सीसीएल कर्मियों की संख्या करीब 900 है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल