नई दिल्ली : नक्शे पर चीन की चाल ने उसका हाल बेहाल कर दिया है । अब तक जो देश खुलकर उसकी मुखालफत करने में संकोच करते थे, अब छोटे-छोटे देशों ने भी उसके नक्शे का विरोध शुरू कर दिया है ।चीन के नए नक्शे को लेकर पूरा साउथ और साउथ ईस्ट एशिया नाराज है. दरअसल चीन के नए मैप में एक तरफ जहां भारत का अक्साई चीन और अरुणाचल प्रदेश चीन ने अपने हिस्से में दिखाए हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस मैप पर नेपाल, मलेशिया, फिलिपींस सहीत कई देशों को आपत्ति है.उसके दोस्त रूस ने भी उसके नक्शे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।