July 27, 2024 2:38 am

फॉलो करें

सीसीएल जन आरोग्य केंद्र द्वारा निःशुल्क एनीमिया (खून की कमी) ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रांची : 01 सितम्बर को रांची के नवा टोली बस्ती में  जन आरोग्‍य केन्‍द्र, सीसीएल द्वारा एनीमिया (खून की कमी ) जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य  शिविर में 107 ग्रामीणों  का  निःशुल्क जांच  कर  उन्‍हें चिकित्‍सीय परामर्श दिया गया। शिविर में इसके अतिरिक्‍त हिमोग्‍लोबिन, ब्‍लड सुगर, हाईपरटेंशन का नि:शुल्‍क जांच की गयी।

इस शिविर में एनीमिया के 22, उच्च रक्तचाप के 37, मधुमेह के 12 मरीजों का इलाज व दवा वितरण किया गया और बाकी सभी जो अन्य बीमारियों से ग्रसित थे उनका भी इलाज किया गया।

शिविर के सफल आयोजन में सीएमएस इंचार्ज, सीसीएल, डॉ. रत्‍नेश जैन, सीएसआर इंचार्ज, डॉ. प्रीति तिग्‍गा, डॉ. मयूरी भट्टाचार्य, डॉ. शशिकांत प्रसाद, डॉ. अनिता होरो, डॉ. स्वाति सुनेहा, मुन्‍ना कुमार सिंह, कमलेश पंडित एवं अन्‍य का महत्‍वपूर्ण योगदान रहा।

ज्ञात हो कि सीसीएल अपने कर्मियों के साथ-साथ समाज के हर वर्ग के लिए चिकित्‍सा सेवा मुहैया कराने के लिए नियमित रूप से इस तरह के स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों का आयोजन करता है जिसमें आवश्‍यकतानुसार नि:शुल्‍क दवाओं का वितरण भी किया जाता है।

नवा टोली निवासियों ने सीसीएल की इस पहल की सराहना की एवं इस शिविर के सफल आयोजन के लिए सीसीएल प्रबंधन को धन्यवाद दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल