November 6, 2024 9:34 am

फॉलो करें

अरविंद केजरीवाल को विपक्ष के पीएम पद का उम्मीदवार बनाये I.N.D.I.A : आप

संन्तोष पाठक/श्रमबिंदु

मोदी जी ने विपक्ष को घमंडिया गठबंधन क्यों कहा था इस बात की बानगी अब धीरे-धीरे दिखाई देने लगी है। गठबंधन की तीसरी बैठक अभी मुंबई में होने वाली है जिसमें २६ दलों के हालिया बनाये गए गठबंधन के राष्ट्रीय संयोजक बनाये जाने की घोषणा की जानी है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने एक नया राग छेड़ दिया है। आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को विपक्ष के सीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग कर दी है। दो राज्यों में आप की सरकार क्या बन गई इनके घमंड के बोल अब प्रस्फुटित होने लगे है। उधर टीएमसी अपने नेता ममता बनर्जी के विपक्ष पीएम पद का दावेदार घोषित करने की मांग अंदर खाने से कर ही रही थी कि केजरीवाल की मांग ने ममता के पंखों को तेज हवा दे दी है। इधर बड़ी मेहनत करके टीम इंडिया को एकजुट करने में अपनी महत्व भूमिका निभा चुके नीतीश कुमार पहले ही संयोजक पद पर उनको ना बिठाये जाने से खफा है। अरविन्द केजरीवाल की पार्टी के अड़ियल रूख अख्तियार लेने से पहले ही इंडिया का रंग बदरंग होता दिख रहा है।
मोदी हराओ अभियान में अपना-अपना स्वार्थ त्यागकर एकजुट होने के किए गए तमाम दावे की, अब हवा निकल गई है। अगर शुरुआत में ही इतना विरोध होगा तो आगे की डगर बड़ा कठिन दिखती है, फिलहाल हम तो टीम आईएनडीआईए के भविष्य की अच्छी कामना ही करेंगे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल