November 12, 2024 11:31 am

फॉलो करें

अवैध सिलेंडर बना मौत का सबब, पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, 9 की मौत, दो दर्जन घायल

मदुरै : तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गयी जबकि इस घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की घटना की सूचना सुबह करीब 3.15 बजे मिली जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी. रेलवे के अनुसार कुछ पैसेंजर अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लेकर कोच में घुस गये थे,सुबह चाय बनाने के क्रम में आग लगी। रेलवे के अधिकारी ने बताया की रेलवे द्वारा सुबह 5:15 बजे रेलवे द्वारा पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस के निजी पार्टी कोच में आग लगने की सूचना फायर सर्विस को दी गई और दमकल कर्मी वहां सुबह 5:45 बजे पहुंचे और लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद 7:15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल