November 12, 2024 11:30 am

फॉलो करें

सड़क हादसे में गई दरोगा की जान:भोजन बनाकर इंतजार कर रही थी रंजना, आई मौत की खबर – Death Of Daroga

संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर।

Updated Tue, 18 Jul 2023 11:06 AM IST

death of daroga

पडरौना थाना में तैनात उनि आनंद शंकर सिंह के असामयिक मृत्यु पर मृतक को श्रद्धांजलि एवं अन्तिम वि

विस्तार


भोजन बनाकर घर पर इंतजार कर रही रंजना को क्या पता था कि काल के क्रूर पंजे ने सदा के लिए उनका सुहाग छीन लिया। वह बिलख रही थीं और महिला सिपाही संभालने में जुटी रहीं। मौत की खबर सुनकर पुलिस विभाग के अलावा जानने वाले लोग भी अवाक रह गए। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था। शाम को पहुंचे घरवाले व रिश्तेदार शव को देख फफक पड़े।

उनके जानने वाले बताते हैं कि पुलिस विभाग में होने के बावजूद जौनपुर जिले के चितईपुर गांव निवासी आनंद शंकर सिंह (52) आम लोगों जैसा व्यवहार अपनाते थे। इसकी वजह से वह जहां भी रहे, उनके चाहने वालों की तादाद भी अधिक रही।

करीब दो साल से सदर कोतवाली में तैनात दरोगा पत्नी रंजना सिंह के साथ किराए के मकान में रहते थे। सावन का दूसरा सोमवार था। इसलिए पति-पत्नी सुबह थोड़ा पहले उठे और पूजा करने के बाद पत्नी से बोले कि भोजन बनाओ, विभागीय काम से जा रहा हूं। कुछ देर में लौटता हूं।

इसे भी पढ़ें: सड़क हादसे की विवेचना करने जा रहे दरोगा की मौत, आनंद शंकर सिंह 1992 में बने थे

Source link

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल