October 18, 2024 1:52 am

फॉलो करें

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का शंखनाद, बिहिप ने धर्मसभा कर दिया आमंत्रण।

बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा संपन्न

रांची: हिंदुओं की 500 सालों से भी अधिक की आकंठ प्रतीक्षा का फल अब अपने समापन की ओर है। राम लला आगामी 24 जनवरी को अपने जन्म स्थान पर निर्मित भब्य मंदिर में बिराजेंगे। लेकर विहत द्वारा पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी धर्म सभा के आयोजन से अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का शंखनाद किया गया। इससे पहले
विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल का शौर्य जागरण यात्रा झारखंड प्रांत के चार क्षेत्रो से निकली गई रथ यात्रा राज्य के सभी जिलों का भ्रमण और 156 सभाएं करते हुए रांची में संपन्न हो गई।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर रंगनाथ महतो ने स्वस्ति मंत्रों का उच्चारण किया। स्वागत भाषण तिलक राज मंगलम ,प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष ने दिया,महामंडलेश्वर सूर्यनारायण दास महत्यागी जी महाराज, स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी ने अपने यात्रा का अनुभव एवं शिलान्यास कार्यक्रम के संदर्भ में बताया,बाल विदुवि साध्वी लाडलीशरण ने मातृ शक्ति जागरण के संदर्भ में व्याख्यान दिए, केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी, चंद्रकांत रायपत ने राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के वर्तमान धार्मिक घुसपैठ के बारे में बताया,माज के लिए अत्यंत आवश्यक, स्वामी दिव्यज्ञान ने मंदिर के निर्माण और क्रियाकलाप के बारे में अपने विचार प्रकट किए। इसके अलावा
स्वामी भूतेशानंद,वीरेंद्र विमल, सीताराम शरण, स्वामी दिव्यानंद, दीपक ठाकुर, जन्मेजय कुमार , वीरेंद्र साहू, जगलाल शाही ने सभा में अपने महत्वपूर्ण विचार प्रकट किए। इस अवसर पर कैलाश केसरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया जबकि मंच संचालन मिथिलेश्वर मिश्र और दीपक ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया।

जन्मेजय कुमार ,माननीय वीरेंद्र साहू, जगलाल शाही ने भी अपने विचार रखे इस दौरान कैलाश केसरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया । मंच संचालन मिथिलेश्वर मिश्र और दीपक ठाकुर ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक तिवारी विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री एवं केंद्रीय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख, महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी सूर्य नारायण दास महात्यागी, जगन्नाथ शाही, रामस्वरूप रोंगटा ,क्षेत्रीय अध्यक्ष, वीरेंद्र विमल क्षेत्रीय मंत्री, तिलकराज मंगलम कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष, चंद्रकांत रायपत संयोजक धर्म सभा प्रांत उपाध्यक्ष, कृष्ण चैतन्य, सिद्धनाथ सिंह, जन्मजय कुमार क्षेत्रीय संयोजक बजरंग दल, परिपूर्णेन्दु महाराज चिन्मय आश्रम, गोकुल दास ,राम मंदिर चुटिया, ओमप्रकाश शरण तपोवन श्री राम जानकी मंदिर, भूतेशानंद महाराज भारत सेवा आश्रम संघ, और अन्य संत, कार्यकर्ता व हिंदू समाज के लोग भारी मात्रा में
रामजन्मभूमि अयोध्या मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का शंखनाद आमंत्रण में शामिल हुए।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल