November 21, 2024 4:53 am

फॉलो करें

एशियाड में आज भारत को तीन गोल्ड सहित पांच मेडल् मिले।

होंगझोउ। एशियन गेम्स के आज
12वें दिन पहलवान अंतिम पंघल ने
विमेंस फ्रीस्टाइल 53 किलो में ब्रॉन्ज
मेडल जीता। अंतिम वही पहलवान
हैं, जिन्हें नेशनल ट्रायल जीतने के
बाद भी एशियन गेम्स के लिए स्टैंड
बाय में रखा गया था और उनकी
जगह विनेश फोगाट को बिना ट्रायल
दिए ही एशियाड की टीम में चुन
लिया गया था। हालांकि विनेश विदेश
में ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गईं और
टीम में अंतिम को मौका मिला। भारत
को स्क्वॉश के मेंस सिंगल्स इवेंट में
सिल्वर मिला। सौरव को फाइनल
मुकाबले में मलेशिया के एनजी
इयान यो ने 3-1 से हराया। इससे
पहले ओजस प्रवीण, अभिषेक वर्मा
और प्रथमेश समाधान की तिकड़ी
ने आर्चरी के मेंस कंपाउंड इवेंट
में भारत को दिन का तीसरा गोल्ड
दिलाया। स्क्वॉश में भारत की दीपिका
पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह ने
मिक्स्ड टीम में गोल्ड जीता। वहीं,
आर्चरी के कंपाउंड राउंड में ज्योति
सुरेखा, अदिति गोपीचंद स्वामी और
परनीत कौर की तिकड़ी ने भी सोना
दिलाया। वहीं 19वें एशियन गेम्स में
भारत ने आज 5 मेडल जीते है। भारत
के अब कुल 87 मेडल हो गए हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल