क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का भाव आज अहमदाबाद की धरती पर हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र
मोदी स्टेडियम में वर्तमान चैपिंयन
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच
से प्रतियोगिता की शुरुआत हुआ।
न्यूजीलैंड पे टॉस जीतकर पहले
फील्डिंग करने का फैसला लिया
है। जिसके बाद बल्लेबाजी करने
उतरी इंग्लैंड की टीम ने 46 ओवर
में 9 विकेट पर 255 रन बना लिए
हैं। जो रूट और लियम लिविंगस्टन
क्रीज पर हैं। जो रूट वनडे करियर
की 37वीं फिμटी पूरी कर चुके
हैं। कप्तान जोस बटलर 43 रन
बनाकर आउट हुए। उन्हें मैट
हेनरी ने टॉम लैथम के हाथों कैच
कराया। यह हेनरी का दूसरा विकेट
है। उन्होंने डेविड मलान (14 रन)
को भी आउट किया। इससे पहले,
मोइन अली 11 रन बनाकर आउट
हुए। उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने बोल्ड
कर दिया। हैरी ब्रूक 25 और जॉनी
बेयरस्टो 33 रन बनाकर आउट
ह७ुए। मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र
और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक
विकेट लिए। 118 रन के टीम स्कोर
पर चौथा विकेट गंवाने के बाद रूट
और बटलर की जोड़ी ने इंग्लिश टीम
को संभाला। दोनों ने 72 बॉल पर
70 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी
की। इस पार्टनरशिप को मैट हेनरी ने
जोस बटलर को आउट करके तोड़ा।
समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड टीम
की बल्लेबाजी जारी थी।
वर्ल्ड कप क्रिकेट शुरु
इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच से आगाज इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ
विकेट पर बनाये 255
होंगझोउ। एशियन गेम्स के आज
12वें दिन पहलवान अंतिम पंघल ने
विमेंस फ्रीस्टाइल 53 किलो में ब्रॉन्ज
मेडल जीता। अंतिम वही पहलवान
हैं, जिन्हें नेशनल ट्रायल जीतने के
बाद भी एशियन गेम्स के लिए स्टैंड
बाय में रखा गया था और उनकी
जगह विनेश फोगाट को बिना ट्रायल
दिए ही एशियाड की टीम में चुन