नई लोकसभा महिलाओं के लिए सशक्तिकरण का नया द्वार लेकर आई है। चिर प्रतीक्षित “महिला शक्ति बंधन” बिल आज लोकसभा में बहुमत से पास हो गया इसी के साथ पिछले 27 सालों से महिलाओं द्वारा जारी संघर्ष के लिए आज का दिन खुशी लेकर आया। बल के पक्ष में कुल 454 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 2 मत प्राप्त हुए। उम्मीद है कि कल यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा।