पीएम मोदी बोले, ‘ बिल सर्वसम्मति से हो पास, “सुनिश्चित करें नारी शक्ति की भागीदारी”
आज बेटियां बेटों के साथ हर क्षेत्र में कदम से कदम मिलकर काम कर रही हैं , उनके लिये ”लोकसभा में एक बिल (महिला आरक्षण विधेयक) प्रस्तुत किया गया है. ये विधेयक नारी सशक्तिकरण से जुड़ा है. हमने बेटियों के लिए सैनिकों स्कूलों के दरवाजे खोले. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का अभियान सरकार का कार्य़क्रम नहीं है. इसे समाज ने अपनाया है. मुद्रा योजना से लेकर जन धन योजना तक में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सभी सांसदों की मदद से तीन तलाक के खिलाफ कदम उठाया.”
उन्होंने राजयसभा में बोलते हुए कहा कि राज्यसभा राज्य का प्रतिनिधित्व भी करता है. हम देख रहे हैं कि सहयोग के साथ अनेक मसले ऐसे रहे कि जिस पर कि हम आगे बढ़े. कोरोनाकाल के दौरान राज्य और केंद्र ने मिलकर संघवाद को परिभाषित किया है।