श्रीनगर : 10 मई को जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ वीरगति को प्राप्त हो गए। इस दुखद घटना के बाद बीएसएफ महानिदेशक (DG) और सभी रैंक के जवानों ने सब इंस्पेक्टर इम्तियाज़ के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
