Search
Close this search box.

February 5, 2025 9:56 am

Search
Close this search box.

रांची पुलिस की छापामारी : अभियान चलाकर तमाड़, बुंडू, सोनाहातु, राहे, नामकुम एवं दशामफाॅल थाना क्षेत्र में अवैध रूप से किए जा रहे अफीम की खेती को विनिष्ट किया गया।

रांची : रविवार को वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू के नेतृत्व में तमाड़, बुंडू, सोनाहातु, राहे, नामकुम एवं दशामफाॅल थाना प्रभारी के द्वारा
1. बुंडू थाना अंतर्गत 03 एकड़
2. तमाड़ थाना अंतर्गत 07 एकड़
3. दशामफाॅल थाना अंतर्गत 08 एकड़
4. सोनाहातु थाना अंतर्गत 10 एकड़
5. राहे थाना अंतर्गत 10 एकड़
6. नामकुम थाना अंतर्गत 08 एकड़
सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र में जंगल झाड़ में लगभग 46 एकड़ लगे अफीम को ट्रैक्टर, ग्रास कटर मशीन एवं पुलिस बल के द्वारा विनष्ट किया गया।
नामकुम थाना क्षेत्र सेअवैध रूप से अफीम की खेती करने के आरोप में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा इस संबंध में कांड दर्ज किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल