Search
Close this search box.

February 5, 2025 4:15 pm

Search
Close this search box.

बजट प्रतिक्रिया : आभा सिन्हा, प्रवक्ता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी झारखंड

बजट छलावा, झारखंड के साथ हुआ सौतेला ब्यवहार : आभा सिन्हा

रांची : प्रखर कांग्रेस नेत्री और प्रदेश प्रवक्ता आभा सिन्हा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम बजट,गरीबों के लिए छलावा साबित हो रहा है,सबसे बड़ी बात,इस बजट मे झारखंड के लिए कुछ भी नहीं,बल्कि पुरे तरीके से खारिज कर दिया गया, झारखंड का पैसा जो बकाया है उस के बारे में कोई जिक्र नहीं,पता नहीं क्यों मोदी जी झारखंड के साथ क्यूं सौतेला व्यवहार करते हैं,समझ से परे है।

बजट में आर्थिक सुधारों को अपेक्षित गति देने मैं वित् मंत्री का प्रयास सफल नहीं रहा । आयकर में महँगाई की तुलना में नाममात्र की छूट से आम करदाताओं को अपेक्षित राहत नहीं मिलने से मध्य एवं उच्च वर्गीय करदाताओं को निराशा हांथ लगी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल