जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला बजट : सुबोध कांत सहाय
रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने केंद्रीय बजट 2025 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि संसद में शनिवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया केंद्रीय बजट आम जनता के हित में नहीं है। बजट जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला है। आयकर दाताओं पर मेहरबानी का सच नया इनकम टैक्स रूल लागू होते ही सामने आ जाएगा।
बजट को जन विरोधी बताते हुए श्री सहाय ने कहा कि
बेरोजगारी, खाद्यान्न समेत खाने-पीने की अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतें, कम होता निजी निवेश, उपभोग खर्च में गतिरोध, छोटे खुदरा कर्जों के न चुकता होने की बढ़ती संख्या और विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट आदि केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण हो रहे हैं।
बजट में आर्थिक मंदी से निपटने का कोई जिक्र नहीं किया गया है।
बीमा क्षेत्र को पूरी तरह विदेशी दिवालिया बीमा कंपनियों और कार्पोरेट घरानों के हाथों सौंपने की तैयारी की गई है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आम जन पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है।
श्री सहाय ने आह्वान किया कि केंद्र सरकार के इस जनविरोधी और कार्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने वाले बजट के विरोध में पांच फरवरी को किसान-मजदूर संगठनों व विभिन्न सामाजिक -राजनीतिक संगठनों द्वारा आहूत देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन में शामिल हों।