रांची : बुधवार को केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आज सीसीएल मुख्यालय, रांची स्थित ‘उमंग सभागार’ में पांच दिवसीय ‘अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम 27 से 31 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा। सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यालयीन कार्यों में प्रशासनिक दस्तावेजों का प्रभावी और सरल अनुवाद सुनिश्चित करना, पारिभाषिक शब्दावली का सटीक उपयोग करना, और अनुवाद कौशल को बढ़ावा देना है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री हर्ष नाथ मिश्र द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र में उन्होंने कहा, “आज कार्यालयीन कार्यों में अनुवाद एक महत्वपूर्ण आवश्यकता बन गया है। हमें हिंदी को वाणी से कलम तक ले जाने के प्रयासों को बढ़ाना चाहिए। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्मिकों की दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ कार्यालयीन हिंदी के प्रगामी प्रयोग को भी प्रोत्साहित करेगा। मेरा सभी प्रतिभागियों से आग्रह है कि वे इस अवसर का पूर्ण लाभ उठाएं, अपने कर्तव्यों को समझें और इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपने सहकर्मियों के साथ साझा करें।”
कार्यक्रम के पहले सत्र में केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो, गृह मंत्रालय से आए सहायक निदेशक श्री जनवारियुस तिर्की और कोलकाता केंद्र से आए सलाहकार श्री प्रभुनाथ दत्त झा ने संघ की राजभाषा नीति और कार्यालयीन अनुवाद की मूलभूत प्रक्रियाओं पर व्याख्यान दिया। उन्होंने प्रशासनिक कार्यों से जुड़े वाक्यांशों और अभिव्यक्तियों पर व्यावहारिक चर्चा करते हुए अनुवाद में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (अधि.स्था./राजभाषा) श्री संजय ठाकुर, श्री तेजविंदर सिंह, डॉ. दिविक दिवेश और अन्य का कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान रहा।।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हिंदी के प्रगामी और प्रभावी प्रयोग को बढ़ावा देने की दिशा में सीसीएल का एक महत्वपूर्ण कदम है।