सिल्ली:- आगामी 21जनवरी को होने वाली भेलवा टुंगरी सह स्मृति स्व काशीनाथ महतो मेला की तैयारी पूरी कर ली गई है !
इसको लेकर शनिवार को सुबह मेला कमिटी तथा ग्रामीणों की एक वैठक मुखिया लालू राम उरांव की अध्यक्षता में की गयी
एवं संचालन फारूक मोमिन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन धनेश्वर बेदिया ने किया। मेला में टुसू प्रदर्शनी,महिला, पुरूष फुटबॉल,क्रिकेट प्रतियोगिता,महिला पाता नाच, मुर्गा लड़ाई,आयोजन किया गया है! सभी कार्यक्रम को सफल
संचालन के लिए कमिटी के सदस्यों को जिम्मेदारियां दी गई।
इस मौके पर अध्यक्ष विकास महतो, सचिव लक्ष्मण महतो,मनोहर महतो ,हराधन महतो कैलाश महतो सुभाष महतो, विशाल महतो, शिशुपाल महतो,जितेंद्र महतो, बिंदेश्वर महतो ,सनातन महतो
बंशीधर उरांव,राजेंद्र महतो,जीतू महतो,मुकेश महतो,दिलीप मिंज,
हरेंद्र उरांव,लोबिन महतो,मुकेश महतो समित काफी संख्या में लोगों उपस्थित थे।