सिल्ली:- सिल्ली प्रखंड अंतर्गत छोटा चांगड़ु के नीलगिरी पहाड़ में टुसू मेला धुमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। मेले का संचालन त्रिलोचन बड़ाइक ने किया। मेले में टुसू (चौड़ाल) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दुर दराज से ग्रामीण महिलाएं टुसू लेकर मेले में पहुंचे। मेले में काफी भीड़ जमी रही।सुबह से ही नीलगिरी पहाड़ में श्रद्धालुओं की भीड़ जमी रही एवं मंदिर में पुजा अर्चना किया। धीरे धीरे भीड़ मेले में तब्दील हो गई। मेले में खाने पिने के साथ और भी कई प्रकार के स्टाल लगाए गए थे। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में सिल्ली विधायक अमित महतो शामिल हुए।साथ ही सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दिए। साथ ही जिला परिषद लक्ष्मी देवी, जिला उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र बड़ाइक, ने सभी को नववर्ष एवं मेले को लेकर हार्दिक शुभकामनाएं दिए। टुसू प्रतिभागि विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा करियाडिह निवासी ललीता देवी,को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया मेले में बच्चों के लिए सेल्फी पांइट भी लगाया गया था। मेले को सफल बनाने में निलगिरी मेला समिति का काफी सरहानिय योगदान रहा।