सिल्ली:- सिल्ली प्रखंड के खेदाडीह केन्दुवाडीह, धधकिडीह में पिठा खाआ ग्रामथान बावड़ी मेला धूमधाम से संपन्न हुआ! मेले में पार्वती झूमर पांता नाच का आयोजन किया गया! पांता नाच को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की काफी भीड़ जमी रही। मेले में मुर्गा लड़ाई का भी आयोजन किया गया। जिसमें जीतने वाले को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ! यह मेला प्रति वर्ष जनवरी महीने के 13 तारीख को लगाया जाता है! मेले में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक चंद्र महतो, रांची जिला उपाध्यक्ष बिना चौधरी, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बडाईक , मुखिया प्रतिनिधि लोटा पंचायत रविंद्र नाथ मुंडा, मौजूद थे! मेले को सफल बनाने में मेला समिति का काफी सरहानिय योगदान रहा।