सिल्ली : सोमवार को अगहन संक्रांति के अवसर पर सिल्ली प्रखंड के पतराहातू स्थित श्री लक्ष्मी विष्णुपाद मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर मंदिर संचालन समिति द्वारा भक्तों के लिए महाआरती का आयोजन किया गया था। पूर्णिमा के अवसर पर कारेयाडीह निवासी ज्योति प्रसाद महतो द्वारा भक्तों के लिए महा भोग प्रसाद का वितरण किया गया। मकर संक्रांति के अवसर पर रानू नदी के तट पर अवस्थित इस मंदिर की आकर्षक रूप से सजाया गया है ।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई तरह की व्यवस्था की गई है। आगामी दिनांक 24 जनवरी 2025 को श्री लक्ष्मी विष्णुपाद मंदिर के स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर गया,बिहार के पुजारियों द्वारा मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगे । इस अवसर पर 151 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी तथा प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।