Search
Close this search box.

February 5, 2025 10:21 pm

Search
Close this search box.

रेलवे की बैठक में सांसद प्रतिनिधि विनय महतो धीरज ने उठाया यात्री सुविधा का मुद्दा

सिल्ली :- रांची रेल मंडल और चक्रधरपुर मंडल के सांसदों की मंडलीय समिति की संयुक्त बैठक जमशेदपुर हाइवे स्थित होटल में संपन्न हुई। इसमें झारखंड व ओडिशा के नौ सांसद और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए।जमशेदपुर सांसद विद्युतवरण महतो की अध्यक्षता एवं रेल जीएम एके मिश्रा के नेतृत्व में शुरू बैठक में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ के प्रतिनिधि विनय महतो धीरज ने यात्री सुविधा का मुद्दा उठाया। इस दौरान सिल्ली में रांची – धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव, मुरी जंक्शन से बिसरिया गांव तक के लिए सड़क निर्माण संबंधी अधतन रिपोर्ट,मुरी में न‌ई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव ,गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पास चतरा – बोंग‌ईबेड़ा रोड पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण,नामकोम जोरार बस्ती के पास एक्स आर्मी कालोनी जाने वाली सड़क को यथावत रखने,ट्रेनों के कोच में मोटिवेशनल पंक्ति लिखने समेत यात्रियों के सुविधा संबंधी सुझाव दक्षिण पूर्व जोन के रेल जीएम एके मिश्रा समेत रांची मंडल के डीआरएम के समक्ष रखा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल