Search
Close this search box.

February 5, 2025 8:59 am

Search
Close this search box.

मयंक कश्यप की नवीन कृति ‘ओडिसी ऑफ डेज़’ का विमोचन संपन्न

समाज का दर्पण है साहित्य : हरिवंश

रांची : रविवार को होटल बीएनआर चाणक्य, रांची के सभागार में उपन्यासकार मयंक कश्यप की नवीनतम पुस्तक ‘ओडिसी ऑफ डेज़’ का आज भव्य विमोचन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश , और पद्मश्री श्री अशोक भगत एवं सीसीएल के सीएमडी श्री निलेंदु कुमार सिंह मौजूद थे।

अवसर विशेष पर अर्पिता महिला मंडल को अध्यक्षा श्रीमती प्रीति सिंह एवम् लेखक के परिवारजन भी उपस्थित थे। जिसमें साहित्य जगत के अलावा की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी भाग लिया।

‘ओडिसी ऑफ डेज़’ एक मार्मिक कथा है, जो भाई-बहन के संबंधों, नशे के विनाशकारी प्रभाव, और आत्मा की अटूट शक्ति की गहराई से पड़ताल करती है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा के उप सभापति और प्रख्यात साहित्यकार हरिवंश ने किताब की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि, “साहित्य समाज का दर्पण है। ‘ओडिसी ऑफकि डेज़’ जैसे उपन्यास न केवल हमारे समय की सच्चाइयों को उजागर करते हैं, बल्कि हमें आत्ममंथन और समाज को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित भी करते हैं।” उन्होंने लेखक की प्रशंसा करते हुए इसे एक प्रेरणादायक साहित्यिक उपलब्धि बताया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने समाज में फैल रहे नशे को विशेष रूप से रेखांकित किया साथ ही साथ नशा मुक्ति के लिए परिवार और समाज की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम की शुरुआत आलोक गुप्ता, विभागाध्यक्ष (सीसी & पीआर), सीसीएल के स्वागत भाषण और लेखक की परिचय प्रस्तुति से हुई। तत् पश्चात उपन्यास पर डॉ. मृगाक्षी आलोक ने गंभीर साहित्यिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए इसके कथानक और शिल्प पर प्रकाश डाला।

इस दौरान सीसीएल के सीएमडी श्री नीलेंदु कुमार सिंह ने मयंक कश्यप के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “इस तरह की साहित्यिक कृतियां समाज पर गहरा प्रभाव छोड़ती हैं और सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा देती हैं।”
पद्मश्री श्री अशोक भगत, जो एक प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ने अपने संबोधन में ‘ओडिसी ऑफ डेज़’ की गहरी अंतर्दृष्टि और भाई-बहन के बंधन की अनूठी यात्रा को उजागर करने के लिए मयंक कश्यप की सराहना की।

उन्होंने कहा, “साहित्य न केवल सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देता है, बल्कि आलोचनात्मक सोच को भी प्रोत्साहित करता है।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. आर.के. रॉय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

ज्ञात हो कि श्री मयंक कश्यप सीसीएल के सीसी एंड पीआर विभाग में उप प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं एवम् इस से पूर्व उन्होंने दो और किताबें प्रकाशित किया हैं । पहली किताब “फ्रैगमेंट्स ऑफ माय इमैजिनेशन” जो कि एक बेस्टसेलर कविता संग्रह, जिसने पाठकों के दिलों को छू हैं वहीं दूसरी किताब “द हार्ट दैट वाज़ योर्स” – एक दिल को छू लेने वाला फिक्शन उपन्यास था ।

‘ओडिसी ऑफ डेज़’ अब सभी प्रमुख पुस्तक विक्रेताओं और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल