बीएसपीएस और जेजेए का संयुक्त राष्ट्रीय सम्मेलन राँची में मार्च में करने पर विचार
Nirmal Maharaj
बोकारो : भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने आज यहाँ कहा कि देश में एक राष्ट्रीय मीडिया नीति बनाने को लेकर प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया और बीएसपीएस द्वारा संयुक्त रूप से केंद्र सरकार से एक प्रतिनिधि मंडल स्तरीय बातचीत के एजेंडे पर कार्य कर किया जा रहा है। राज्य सरकारों से भी अनुरोध है कि वे पत्रकार हित में एक समान नीति बनाएं। उन्होंने कस्बाई पत्रकारों की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि पत्रकारों की मदद को सरकारों को आगे आना चाहिए, और पत्रकारों को कोऑपरेटिव बना कर जिले स्तर पर आवास देना सुनिश्चित किए जाने की जरूरत है।
श्री सिंह पहली बार झारखंड के बोकारो जिले में बीएसपीएस के महासचिव और अपने साथी जितेन्द्र पांडेय के माता जी के देहावसान के बाद परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे। उनके आगमन के पश्चात संघ के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी संतोष पाठक के नेतृत्व में बोकारो जिले के पत्रकारों द्वारा होटल हिलटॉप में स्वागत किया गया। साथ ही आगामी मार्च में रांची में होने वाले बीएसपीएस के राष्ट्रीय महासम्मेलन पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर संघ के महासचिव जितेंद्र पांडे , डॉक्टर संघमिता सिंह, निर्मल महाराज , आशीष सिन्हा , रवि वर्मा ,ओंकार तिवारी, अरविंद कुमार इत्यादि सहित बीएसपीएस से जुड़े पत्रकार मौजूद थे ।