Search
Close this search box.

February 5, 2025 6:21 am

Search
Close this search box.

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, देश के आर्थिक सुधारों के जनक थे।

भारतीय राजनीति में आज एक अध्याय का अंत हो गया! इसके साथ ही पूरे देश में शोक की लहर पसर गई है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया है। उनके निधन के बाद केंद्र सरकार ने सात दिवसीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं तथा झंडा आधा झुका दिया जाएगा। इधर कांग्रेस पार्टी ने कल के अपने पूरे कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. खरगे समेत कई नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं.
बता दें कि गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स के आपातकाल विभाग में भर्ती कराया गया. उन्होंने रिम्स में हीं अंतिम सांस ली।

डॉक्टर मनमोहन सिंह को देश के आर्थिक सुधारो का जनक माना जाता है। उनके द्वारा सुझाए गए आर्थिक सुधारो पर चलकर और बाद में उनके नेतृत्व में देश ने आर्थिक तरक्की की नई पटकथा लिखी।
डॉ मनमोहन सिंह 2004 से लेकर 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. इससे पहले वह भारत के वित्त मंत्री और वित्त सचिव भी रह चुके थे।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया है. अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि “भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का गहरा दुख व्यक्त करता है. अपने विनम्र व्यवहार से वह एक सम्मानित अर्थशास्त्री बन गए. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर भी काम किया.” वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर एक मजबूत छाप छोड़ी. हमारे प्रधान मंत्री के रूप में संसद में उनके हस्तक्षेप भी व्यावहारिक थे, उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए. पीएम मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ उनकी पुरानी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.”

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल