न्यू ईयर के जश्न के लिए नेपाल के रास्ते देश में लाई जा रही थी भारी मात्रा में चीनी इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट
पटना/रक्सौल : बिहार कस्टम की टीम ने ईयर इंड में बड़ा धमाल कर दिया है। उन्होंने रक्सौल बार्डर पर देश की अब तक की इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट की सबसे बड़ी छापामारियों में से एक को अंजाम दिया है।
रविवार की सुबह प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल रेलवे स्टेशन से विदेशी मूल के इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को जप्त किया गया। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग पौने तीन करोड़ रूपये है। इतनी बड़ी जब्ती के लिए आयुक्त यशोवर्धन पाठक ने एकीकृत चेक पोस्ट ;आई सी पीद्ध एवं निवारण रक्सौल के अधिकारियों के कामयाबी को सराहा है।
विदित हो कि इ सिगरेट भारत में पूर्णतः प्रतिबंधित है जो नेपाल के रस्ते भारत में चीन से तस्करी कर लाया जाता है।
सीमा शुल्क विभाग की टीम ने रविवार को रक्सौल रेलवे स्टेशन से चीन निर्मित इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट की एक बड़ी खेप जब्तकर तस्करों के भारत विरोधी प्रयास को नाकाम कर दिया. तस्कर नेपाल से बिहार के रास्ते दिल्ली तक नया रूट विकसित करने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन कस्टम की चौकसी के कारण उनके मंसूबे सफल नहीं हो पा रहे हैं.
ऐसे हुई बरामदगी
तस्करों के खिलाफ पूरी कार्रवाई रक्सौल रेलवे स्टेशन पर हुई. रक्सौल के एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) और निवारण रक्सौल के अधिकारियों ने एक सूचना के आधार पर सुबह 8:40 बजे रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15273) के ब्रेकवान (पार्सल) को चेक किया और टीम ने पूरी सतर्कता के साथ ई-सिगरेट के 6598 पीस जब्त किए.
हालांकि जप्ती के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने जप्ति में व्यावधान उत्पन्न कर वातावरण खराब करने की कोशिश की। मगर कस्टम अधिकारियों की सूझबूझ के कारण उनकी एक नहीं चली और माल को जप्त कर लिया गया।
इन अधिकारियों की रही भूमिका
इस पूरी कार्रवाई को सहायक आयुक्त बिनोद कुमार ने लीड किया. संतोष कुमार, जफर आलम, रौशन कुमार, प्रमोद्कांत, बिमल कुमार, नीरज कुल्लू, मनीष तिवारी समेत कई अन्य अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस दौरान सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक पूरे अभियान के पल- पल की जानकारी लेते रहे.
दिल्ली और मुंबई के नाइट क्लब्स में होनी थी न्यू ईयर के जस्न की पार्टी
छापामारी के बाबत सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक ने बताया कि छापामारी में बरामद किया गया इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट मुंबई, दिल्ली और तमाम बड़े शहरों के नाइट क्लब्स में न्यू ईयर में होने वाली रेव पार्टियों में खपाने के लिए इस्तेमाल किया जाना था। फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि उक्त इ सिगरेट कहाँ से लाया एवं कहाँ ले जाया जा रहा था एवं इसके तस्करी में कौन.कौन लोग शामिल हैं। इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत जरुरी करवाई की जा रही है।
आयुक्त ने बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।