रांची : झारखंड की राजधानी रांची स्वास्थ्य की दृष्टि से अब मिलों का सफर तय कर चुकी है। शहर का बरियातू रोड झारखंड के कोने-कोने से निराश हो चुके मरीजों के लिए की आशा की किरण बन चुका है। इसी कड़ी में बरियातु रोड में आधुनिक व्यवस्था से सुसज्जित PANACIA HOSPITAL (पनासिया हॉस्पिटल) का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने अन्य वरिष्ठ डॉक्टर्स की उपस्थिति में पिता काटकर समारोह का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अस्पताल के डायरेक्टर डा० प्रशांत कुमार, डा० अरविंद चरण मंगल, डा० जतिन, डा० अभिनव और डॉक्टर संखनील तथा अस्पताल के व्यवस्थापक गोपाल प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम के आयोजन में राशिद आलम सहित अन्य सहयोगियों ने भी महती भूमिका निभाई।
इस दौरान अस्पताल के डायरेक्टर डा० प्रशांत कुमार ने बताया कि लगभग सौ सैया के इस अस्पताल में न्यूरो सर्जरी, यूरो सर्जरी तथा ऑर्थो सर्जरी के बेहतर ईलाज के लिए लेटेस्ट मशीनों से सुसज्जित तीन अलग अलग ऑपरेशन थिएटर बनाए गए हैं। इन बीमारियों से संबंधित इलाज की यहां उत्तम व्यवस्था है।