सिंगापुर : चेस में बरसों से चली आ रही चीन की बादशाह खत्म हो गई है। विश्व के सबसे दिमागी गेम माने जाने वाले चेस को नया वर्ल्ड चैंपियन मिल गया है। महज 18 साल की उम्र में अब भारत के दी मुकेश चेस के नये क्राउन किंग बन गए हैं। वर्ल्ड चेस चैम्पियन 2024 का फाइनल मुकाबला गुरुवार को सिंगापुर में खेला गया. इस मुकाबले में भारत के डी गुकेश ने डिफेंडिंग चैम्पियन चीनी चेस मास्टर डिंग लिरेन को काले मोहरों से खेलते हुए डी गुकेश ने 14वीं बाजी में डिंग लिरेन को करारी शिकस्त दी और इस खिताब पर कब्जा जमाया.