रांची : गुजराती पटेल समाज के भवन में समाज द्वारा लालपुर पटेल स्ट्रीट में शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रत्येक दिन गरबा का आयोजन किया जा रहा है। संध्या 7:00 बजे से 10:00 बजे तक गुजरात के इस लोकभावन नृत्य का आयोजन हो रहा है। आज पांचवे दिन गुजराती समाज के युवाओं और युवतियों ने अलग-अलग गरबा प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस दौरान डांडिया नृत्य की दमक भी बड़े शान ओ सौकत के साथ दिखाई दी। इस अवसर पर “श्रमबिंदु” टीम से बात करते हुए गुजराती पटेल समाज के अध्यक्ष राम जी पटेल ने बताया कि पिछले 35 सालों से इस भवन के निर्माण के बाद से यह परंपरा निरंतर निभाई जाती रही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे रांची के पूरे गुजराती समाज का योगदान है। उप-अध्यक्ष अमृत पटेल सचिव रमेश पटेल, सह सचिव जवाहर पटेल, कोषाध्यक्ष प्रभु लाल पटेल, वरिष्ठ सदस्य हरी पटेल, तुलसी पटेल, सदन पटेल, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपक पटेल, चेतन पटेल, हेमंत पटेल अनुराग पटेल, विजय पटेल और महिला मंडल से चंचल पटेल, भारती पटेल, चंपा पटेल, शारदा पटेल, शरिता पटेल आदि की इस समारोह के आयोजन में बड़ी भूमिका रही है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- shrambindudaily
- October 7, 2024
- 10:00 am
- No Comments
नवरात्रि के पांचवें दिन दिखा गरबा और डांडिया का भव्य स्वरूप. गुजराती पटेल भवन में चल रहा है परंपरागत आयोजन
Share this post: