December 2, 2024 8:56 pm

फॉलो करें

सीसीएल में सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई

रांची : शनिवार को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्‍यालय, राँची के विभिन्‍न विभागों में कार्यरत कुल 6 कर्मी – श्री श्याम नारायण महतो, महाप्रबंधक (एमएम), एमएम विभाग; श्री रमाकांत पांडेय, महाप्रबंधक (एचआरडी), मानव संसाधन विभाग; श्री प्रफुल्ल नारायण राय, मुख्य प्रबंधक (ई एंड एम), जेएसएसपीएस; श्री राकेश कुमार दराद, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन), उत्खनन विभाग; श्री महादेव राम, सब. इंजीनियर (ई एंड एम); श्री गणेश कुमार तिवारी, वरीय भंडारपाल, टीए विभाग; श्रीमती पुष्पा लकरा, ओएस ए-1, पी एंड आईआर विभाग; श्री राजदेव सिंह, मुख्य फार्मासिस्ट ए-1, गांधीनगर अस्पताल; श्री चंदेश्वर सिंह, ओएस ए-1 एवं श्री जगेश्वर बेदिया, सहायक रिगमैन, लपंगा ड्रिलिंग कैंप को सीसीएल परिवार की ओर से ‘’सम्‍मान समारोह’’ का आयोजन कर उनके सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। ज्ञात हो कि नवंबर माह, 2024 में मुख्‍यालय सहित पूरे सीसीएल से 96 कर्मी सेवानिवृत्त हुए।

अवसर विशेष पर सीएमडी, सीसीएल श्री निलेन्दु कुमार सिंह, निदेशक (कार्मिक) श्री हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री हरीश दुहान, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) श्री सतीश कुमार झा सहित अन्य विभागों के महाप्रबन्धक/विभागाध्यक्षगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के परिवारजन उपस्थित थे।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यानुभवों पर एक शॉर्ट फिल्‍म (विडियो क्लिप) ‘सम्‍मान समारोह’ के दौरान प्रदर्शित किया गया। इस फिल्म में सभी सेवानिवृत्त कर्मियों ने कंपनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कंपनी निरंतर नयी ऊँचाइयों को छू रही है और हम इसके उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमडी, सीसीएल श्री निलेन्दु कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों से कहा कि आप सभी लोग अपनी मेहनत, समर्पण और निष्ठा से न सिर्फ कंपनी को ऊँचाइयों तक पहुँचाया है, बल्कि कंपनी की पूरी तरह से कायाकल्प किया है। श्री सिंह ने कहा कि जीवन की दूसरी पारी में व्यायाम, तीर्थाटन, देश भ्रमण, सामाजिक कार्य के साथ-साथ अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करें। निदेशकगणों ने भी सेवा निवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान को याद करते हुए उनके इस यात्रा के सुखद समापन पे शुभकामनाएँ प्रेषित की और दूसरी पारी की बधाई दी।

मंच का संचालन और धन्‍यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्षा (कल्‍याण) श्रीमती रेखा पांडेय ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्‍याण विभाग के कर्मियों एवं अन्‍य विभागों का विशेष योगदान रहा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल