December 4, 2024 3:14 am

फॉलो करें

विधानसभा का प्रथम सत्र 9 दिसंबर से, साइमन मरांडी बने प्रोटेम स्पीकर

रांची: शपथ ग्रहण करने के बाद
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने
झारखण्ड विधान सभा के
सदस्यगण को शपथ या प्रतिज्ञान
कराने के लिए प्रोटेम स्पीकर के
रूप में प्रो० स्टीफन मरांडी को
नियुक्त करने का निर्णय लिया
गया। इसके अलावा षष्ठम
झारखण्ड विधान सभा का प्रथम
सत्र दिनांक 09 दिसंबर 2024 से
12 दिसंबर 2024 तक आहूत
करने का निर्णय लिया गया।
मंईयां सम्मान योजना के
अन्तर्गत लाभुकों को माह
दिसम्बर, 2024 से रु० 2500/-
प्रतिमाह का भुगतान सुनिश्चित
किए जाने का निर्णय लिया गया।
राशि रु० 1,36,000 करोड़
(एक लाख छत्तीस हजार
करोड़) जो केन्द्र
सरकार/केन्द्रीय उपक्रम पर
बकाया है, उसकी वसूली के
लिए विधिक कार्रवाई प्रारम्भ
किए जाने का निर्णय लिया गया।
राज्य की आय में बढ़ोत्तरी के
लिए नये स्त्रोत, खनन क्षेत्र में
लागू पुराने करों में वृद्धि एवं
न्यायिक मामलों में लम्बित
वसूली में तीव्रता लाने हेतु वित्त
विभाग में एक विशेष कोषांग का
गठन किए जाने का निर्णय लिया
गया।
पुलिस नियुक्ति के लिए भविष्य में
होने वाली परीक्षा प्रक्रिया की
समीक्षा किए जाने का निर्णय
लिया गया।
सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के
लिए जेपीएसी, खर तथा अन्य
प्राधिकार, 01 जनवरी, 2025 के
पूर्व परीक्षा कैलेण्डर प्रकाशित
किए जाने का निर्णय लिया गया।
असम के चाय बागान में कार्यरत
झारखण्ड मूल के जनजातीय
समूह की दशा एवं उन्हें भविष्य
में दिये जाने वाले सुविधा के
अध्ययन के लिए सर्वदलीय
प्रतिनिधिमंडल एवं पदाधिकारियों
का दल असम जाकर जमीनी
स्तर पर अध्ययन कर सरकार को
अपना प्रतिवेदन समर्पित करने
का निर्णय लिया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल