रांची : झारखंड सरकार ने
सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता
को प्रभारी डीजीपी बनाया है। इस
संबध में गृह, कारा एवं आपदा
प्रबंधन विभाग ने गुरुवार रात
अधिसूचना जारी कर दी है। वह
एसीबी और सीआईडी के डीजी के
भी अतरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।
वहीं डीजीपी के पद पर पदस्थापित
अजय कुमार सिंह को स्थानांतरित
करते हुए अगले आदेश तक
झारखण्ड पुलिस हाउसिंग
कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष-
सह-प्रबंध निदेशक के पद पर
पदस्थापित किया गया है।
इसीप्रकार देवघर जिले के
झारखण्ड सशस्त्र पुलिस-5 के
समादेष्टा अजीत पीटर डुंगडुंग को
स्थानांतरित करते हुए अगले तक
देवघर का एसपी बनाया गया है।
डुंगडुंग अपने कार्यों के अतिरिक्त
देवघर जिले के झारखण्ड सशस्त्र
पुलिस-05 समादेष्टा के भी प्रभार में
रहेंगे। साथ ही देवघर के एसपी
अम्बर लकड़ा को स्थानांतरित
करते हुए अगले आदेश तक
धनबाद जिले के गोविन्दपुर के
झारखण्ड सशस्त्र पुलिस-03 के
समादेष्टा के पद पर नियुक्त किया
गया है। लकड़ा अपने कार्यों के
अतिरिक्त धनबाद रेल के एसपी के
प्रभार में रहेंगे।