December 26, 2024 1:01 pm

फॉलो करें

सीसीएल में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम पर कार्यशाला आयोजित

रांची : आज सीसीएल के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम पर एक दिवसीय ” कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम ” आयोजित किया गया जिसके मुख्यालय एवं क्षेत्रों से आए सामग्री प्रबंधन विभाग के करीब तीस वरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

सभी प्रतिभागियों का श्री रमाकांत पांडे, महाप्रबंधक, मानव संसाधन विकास ने स्वागत किया और कार्यक्रम के प्रारूप एवं उद्देश्य से प्रतिभागियों को अवगत कराया। महाप्रबंधक सामग्री प्रबंधन, श्री एस एन महतो ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के देश के प्रगति में महत्व पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री इंद्रजीत यादव, निदेशक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, रांची थे जिन्होंने विषय के विविध आयामों पर प्रकाश डालते हुए इनके उपयोगिता एवं उत्थान के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में श्री राजकिशोर, महाप्रबंधक, सामग्री प्रबंधन और श्री अवध किशोर सिंह, महाप्रबंधक, सतर्कता विभाग, की गरिमामई उपस्थिति रखी। कार्यक्रमका संचालन श्रीमती कविता कुमारी, प्रबंधक( कार्मिक) द्वारा किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल