नई दिल्ली: झारखंड की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होनी है । जहां कार्यक्रम में देश के कई बड़े नेता शामिल होंगे। इसी को लेकर न वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अलग अलग मुलाकात की और नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आंमत्रित किया। जहां दोनों नेता एक दूसरे से गर्म जोशी से मिले और मनोनीत मुख्यमंत्री ने बुके देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया । ज्ञात हो कि 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड के सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। इसमें इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है। वहीं, इसे लेकर हेमंत सोरेन ने एक्स प्लेटफार्म पर पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए जानकारी दी। अपने पोस्ट में हेमंत ने लिखा है, “आज दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें 28 नवंबर को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- shrambindudaily
- November 26, 2024
- 11:38 am
- No Comments
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिले हेमंत और कल्पना, शपथग्रहण में शामिल होने का निमंत्रण सौंपा।
Share this post: