December 2, 2024 12:33 pm

फॉलो करें

बरहेट भाजपा प्रत्याशी को जान का खतरा =भाजपा

बरहेट भाजपा प्रत्याशी को प्रशासन भरपूर सुरक्षा दे == भाजपा

बरहेट भाजपा प्रत्याशी के सुरक्षा के लिए भाजपा पहुंची चुनाव आयोग ।

बरहेट से मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं।

रांची : भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंची और मांग किया की बरहेट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री गमालियम हेंब्रम को भरपूर सुरक्षा दिया जाए।

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की झामुमो के कार्यकर्ता गमालियम हेंब्रम को एवं उनके परिवार को डरा ,धमका रहे हैं।इस सीट से जहां मुख्यमंत्री खुद चुनाव लड़ रहे हैं वहां पता ही नहीं चल रहा है कि झामुमो का कार्यकर्ता कौन है और प्रशासन कौन है ।प्रशासन और झामुमो कार्यकर्ता मिलकर एक बड़ा षड्यंत्र कर कर सकते हैं जिसमें हेंब्रम का या उनके परिजनों का जान भी जा सकता है। इस संबंध में जहां झामुमो कार्यकर्ता एवं हेंब्रम के समर्थकों के बीच कई बार झड़प हो चुकी है ।यह संघर्ष खूनी रूप भी ले सकता है ।इस संदर्भ में हेंब्रम ने वीडियो जारी करके अपना आशंका को बताया था तथा पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस अधीक्षक साहिबगंज और पुलिस अधीक्षक गुड्डा को पत्र लिखकर भी अपने सुरक्षा के लिए गुहार लगाया था परंतु आज तक हेंब्रम को सुरक्षा प्रदान नहीं की गई सुरक्षा के नाम पर खाना पूर्ति करने के लिए जो सभी को दो अंगरक्षक मिले हैं वही है। हेंब्रम के घर पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है ।भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने आशंका व्यक्त की है चुनाव के पूर्व ही कमालियम हमारे पर जानलेवा हमला हो सकता है और उनको जान मालकिन नुकसान की जा सकती है प्रतिनिधिमंडल ने काम लिया हेमाराम द्वारा भेजा गया सब जगह सुरक्षा के संबंध में आवेदन की प्रति को भी चुनाव आयोग को दिया है मामले में मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने जांच की आदेश दिया और भरोसा दिलाया है की तुरंत इस पर कार्रवाई होगी प्रश्न निधि मंडल में पुष्कर तिवारी शामिल थे

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल