भाजपा ने पूर्व में भी चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर आशंका जताई थी की शैक्षणिक संस्थाओं में रेड हो सकता है ।
भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव का नेतृत्व में चुनाव पहुंचा और मांग किया की सरला बिरला यूनिवर्सिटी एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जो रेड हो रहे हैं उस पर विस्तृत जांच कराया जाए ।
इस मामले में सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की दिनांक 3 नवंबर 2024 को भाजपा ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्री के रवि कुमार से मिलकर आशंका का जताई थी की चुनाव के दरम्यान सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन मिलकर स्कूलों में रेड कर सकती है या भाजपा नेताओं का हत्या भी करवा सकते हैं।चुनाव घोषणा के बाद से कई शैक्षणिक संस्थाओं में सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन रेड कर चुकी है।
श्रीवास्तव ने बताया कि जिस तरह स्कूल परिसर को टारगेट किया जा रहा है वो भी चुनाव आयोग का भय दिखाकर स्कूल प्रशासन को टारगेट कर छापामारी कर रही है उससे न सिर्फ स्कूल का नाम खराब हो रहा है बल्कि बच्चों एवं गार्जियन भी सकते में है रांची जिला प्रशासन पूरी तरीके से सरकार के आदेश पर सरकार में शामिल पार्टियों के कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है।
प्रतिनिधिमंडल में रोहित शारदा भी शामिल थे।