December 2, 2024 8:23 pm

फॉलो करें

फिर से बनेगी हमारी सरकार, जनता जनार्दन को जोहार : सुप्रियो भट्टाचार्य

जनता का मिला आशीर्वाद, 2 तिहाई मतों जीतेंगे

रॉची : छठे झारखण्ड
विधानसभा के गठन के लिए
आज प्रथम चरण के 43
सिटों पर झारखण्ड के
मूलवासी-आदिवासी,
महिला-नौजवान, मजदूर
किसान ने स्पष्ट जनादेश एवं
आशिर्वाद देकर यह स्पष्ट
कर दिया की श्री हेमन्त
सोरेन जी के नेतृत्व में
दोबारा दो तिहाई बहुमत के साथ
झा.मु.मो., राजद, काँगेस, माले
सरकार बनाएगी और हम अपने
सभी संकल्पित निर्णयों को
क्रियान्वित करेंगे।
मैं विशेषकर रांची, हटिया, कांके,
जमशेदपुर, आदित्यपुर, चाईबासा,
खुटी, सिमडेगा, गुमला, लोहर्दगा,
लातेहार, चतरा, चाण्डिल, मानगो,
जुगसललाई, घाटशीला, चाकुलिया
एवं बहरागोड़ा के प्रबुद्ध मतदाताओं
के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ
क्योंकि यह पहला मौका है जब इस
मिथक को गलत ठहरा दिया
गया है कि झामुमो को शहर
के लोग पसन्द नहीं करते है।
झामुमो पुरे झारखण्ड राज्य
के गांव टोलो से लेकर शहर
के मुहल्ला एवं गलियों में
समान रूप से लागों के नित्य
जीवन में जरूरी है एवं
समाज का सबसे
विश्वसनिय आवाज है।
आईये हम सब मिल कर इसी तरह
अगामी 20 नवम्बर 2024 को
सुबह 07 बजे से पंक्तिबद्ध होकर
मतदान करें एवं झारखण्ड विरोधी
एन.डी.ए. को इस राज्य से सदा के
लिए विदाई करें।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल