December 26, 2024 5:35 pm

फॉलो करें

झोपड़ी में रहने वाले हर परिवार को पक्का घर देगी सरकार : पीएम

प्रधानमंत्री ने गठबंधन सरकार पर साधा निशाना, कहा:
कट मनी के लिए ये लोग फर्जी आवास योजना लेकर आए

गोड्डा/रांची। प्रधानमंत्री और भारतीय
जनता पार्टी के सबसे कद्दावर नेता
नरेन्द्र मोदी ने झामुमो के नेतृत्व वाली
गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना
साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए
कहा कि कट मनी के लिए ये लोग
फर्जी आवास योजना लेकर आए
हैं। झारखंड में भाजपा-एनडीए
सरकार झोपड़ी में रहने वाले हर
परिवार को पक्का घर देगी, ये मोदी
की गारंटी है। गरीब को पक्का घर
के साथ पानी का नल और मुμत गैस
कनेक्शन भी मिलेगा। मोदी बुधवार
को गोड्डा में जनसभा को संबोधित
कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी
आपका बिजली का बिल जीरो
करने वाला है। हम हर घर को
सोलर पैनल लगाने के लिए 75
हजार से 80 हजार रुपये देंगे। इससे
जो बिजली पैदा होगी, उससे
आपका बिजली बिल जीरो होगा
और यदि आपके पास जरूरत से
ज्यादा बिजली होगी, तो सरकार
आपकी बिजली खरीदेगी। साथ ही
कहा कि बीते कुछ सालों से यहां की
बहनें लगातार एक बात मुझे जरूर
बताती हैं कि मोदी जी आप हमारे
लिए जो योजनाएं लाते हैं, यहां
झामुमो, कांग्रेस और राजद वाले
उनको लूट लेते हैं।

सरकार के अहंकार
व भ्रम को तोड़ना है

मोदी ने कहा कि यहां जिस नेता के घर
से नोटों के पहाड़ मिले, उसके परिवार
के सदस्य को ही झामुमो-कांग्रेस ने
टिकट दे दिया। ये आपके घाव पर
नमक छिड़कने का काम किया गया
है। ये सोचते हैं कि झामुमो कांग्रेस कुछ
भी करें, कितनी ही लूट मचाएं, कोई
उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। मेरे
झारखंड के भाई-बहनों को ही उनके
इसी अहंकार और भ्रम को तोड़ना है।
उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस, फिर
राजद और झामुमो जैसे दलों ने इस
क्षेत्र में लंबे समय तक राज किया है
लेकिन इन्होंने संथाल परगना को सिर्फ
पलायन, गरीबी और बेरोजगारी दी है।
खुद मुख्यमंत्री इस क्षेत्र से चुनाव
लड़ते हैं लेकिन यहां के लोगों काम के
लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल