November 21, 2024 6:14 pm

फॉलो करें

झारखंड की नयी मुख्य सचिव नियुक्त की गयीं अलका तिवारी, 1988 बैच की आईएएस अफसर हैं ।

झारखंड की तेज तर्रार आइएएस अधिकारी आलका तिवारी को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया हैं. वे 1988 बैच की आईएएस अफसर हैं. निबर्तमान मुख्य सचिव एल खियांग्ते की सेवानिवृत्ति के बाद इन्हें राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया है.

आल्का तिवारी के बारे में

अलका तिवारी अभी तक झारखंड में राजस्व पर्षद की सदस्य के रूप में पदस्थापित थीं. उनका तबादला करते हुए नए मुख्य सचिव के रूप में पदस्थापित किया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग नद्वारा इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

इनके पति डॉ डीके तिवारी 1986 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. वे भी राज्य के मुख्य सचिव रह चुके हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त पद पर भी रहे हैं।

अलका तिवारी मेरठ यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में पोस्टग्रेजुएट हैं। टॉपर होने के कारण इन्हें गवर्नर्स गोल्ड मेडल दिया गया। इन्होंने मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी (यूके) के सिविल एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से एमएससी की पढ़ाई की है। वे रांची यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएट भी हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल