October 18, 2024 12:45 am

फॉलो करें

जेसीआई एक्सपो उत्सव – 2024 का भूमि पूजन के साथ शुभारंभ

श्रमबिंदु साथी

रांची: राजधानी रांची की आन बान शान और झारखंड का सबसे
बड़ा उपभोक्ता मेला हर वर्ष की तरह इस बार भी रांचीवासियों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है।,
जेसीआई एक्सपो उत्सव 2024,
का शुभारंभ भूमि पूजन
के साथ किया गया। भूमि
पूजन का आयोजन चीफ
कोआॅर्डिनेटर श्याम
अनुराग एवं उनकी पत्न
ी द्वारा किया गया। यह
बहुप्रतीक्षित एक्सपो
उत्सव 26 सितंबर से 2
अक्टूबर तक मोराबादी
मैदान में आयोजित
होगा। इस बार एक्सपो
का 27वां संस्करण है,
जिसे लेकर रांचीवासियों
में विशेष उत्साह है।
खास बात यह है कि इस
बार पहली बार यह 7
दिनों तक चलेगा।
टीम पूरी ऊर्जा के साथ
तैयारियों में जुटी हुई
है, और इस वर्ष 350
से अधिक स्टॉल धा-
रक देश-विदेश से इस
उपभोक्ता फेयर में भाग
लेंगे। भूमि पूजन के
दौरान अध्यक्ष विक्रम
चौधरी ने बताया कि
इस साल हम फनगोला
के रूप में बच्चों के
लिए एम्यूजमेंट पार्क
और शनिवार की रात
भी विशेष रूप से खास
होगी, जहां मिडनाइट
बाजार इस दिन एक्सपो
परिसर मध्य रात्रि तक
खुला रहेगा और ग्राहक
शॉपिंग का ज्यादा आनंद
ले सकेंगे ।
मीडिया प्रभारी जेसी
प्रतीक जैन ने बताया की
इस वर्ष एक्सपो में होम
डेकोर, रियल एस्टेट,
आॅटो जÞोन, इनफॉर्मेशन
टेक्नोलॉजी, लेडीज
कॉर्नर, फर्नीचर जोन,
स्टार्टअप बाजार और
फूड कोर्ट जैसे कई अन्य
आकर्षक सेक्शन भी
होंगे।
एक्सपो चीफ
कोआॅर्डिनेटर श्याम
अनुराग ने बताया कि
इस साल एक्सपो के
सभी सातों दिन कुछ
नया और खास रहेगा।
जैसे कि फैशन शो,
तंबोला, हेल्दी बेबी एंड
मॉम शो, वाइस आॅफ
एक्सपो, डॉग शो, पेंटिंग
कॉम्पटीशन, फैंसी
ड्रेस कॉम्पटीशन, और
एक्सपो ट्रेज़र हंट अन्य
रोमांचक इवेंट्स का
आयोजन किया जाएगा।
आज के भूमि पूजन
कार्यक्रम के मुख्य
संयोजक जेसी नवीन
गरोड़िया एवं चिराग
गोयल थे। इस अवसर
पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष
और सभी सदस्य भी
उपस्थित थे

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल