December 2, 2024 7:54 pm

फॉलो करें

हेमंत सोरेन पुनः थाम सकते हैं सरकार की कमान इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू होने के साथ ही कायसों का बाज़ार गर्म।

रांची: हेमंत सोरेन पुनः थाम सकते हैं सरकार की कमान: ab जबकि थोड़ी देर में ही इंडिया गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक पूर्व मुख्यमंत्री हेमतं सोरेन के आवास पर शुरू होने वाली है। ऐसे में झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन की सुगुबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सरकारी आवास पर आज होने वाली सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद झारखंड की राजनीति में उथल-पुथल देखने को मिल रही है। सत्ताधारी गठबंधन ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. इसमें झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी मौजूद रहेंगे. बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। बैठक की वजह से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। हेमंत सोरेन के जमानत पर जेल से छूटने के बाद उनके नेतृत्व में हो रही यह पहली औपचारिक बैठक है। इस कारण भी इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने का निर्णय लिया जा सकता है। बैठक में झामुमो, कांग्रेस, राजद समेत आइएनडीआइए में शामिल सभी दलों के विधायकों को अनिवार्य तौर पर उपस्थित रहने को कहा गया है। इससे बात को और बल मिल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने अपने पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रमों को रद कर दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल