मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है। उपरोक्त पंक्तियाँ उत्तराखंड के सिलक्योरा टनल के रेस्क्यू में साकार होती दिखाई दीं। सुरंग में फंसे 41 जिंदगियों को बचाने के लिए 17 दिन तक मिशन मोड में रहे NDRF-SDRF, सेना, पुलिस-प्रशासन, खुदाई मजदूर-कारीगर की मेहनत आज सफल रही और सुरंग का सीना चीर कर सभी मज़दूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल सभी को फिटनेस चेक के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाव अभियान के 17वें दिन बाहर निकाल लिया गया. भूकंप के कारण 12 नवंबर को सुरंग का हिस्सा ढहने से 41 श्रमिक अंदर फंस गए थे. जिन्हे निकलने में काफी मुश्किलात का सामना पड़ा आखिरकार श्रम की जीत हुई, और पहाड़ का दंभ हार गया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- shrambindudaily
- November 28, 2023
- 11:42 am
- No Comments
पहाड़ का दंभ चूर-चूर, सीना चीर कर सुरक्षित निकाले गए सभी 41 मजदूर
Share this post: