December 26, 2024 8:55 am

फॉलो करें

जेसीआई एक्सपो उत्सव 2023 मोह हो रहा है विजिटर्स का मन।

रांची/श्रमबिंदू

झारखंड का सबसे बड़ा व्यापार, शिल्प मेला जो चेंबर ऑफ कॉमर्स की युवा विंग जेसीआई के द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। यह मेला राजधानी वासियों के लिए अब गौरव का विषय बन चुका है। इस बार का Jci consumer fair 2023 मेले में आने वाले दर्शकों का मन मोह रहा है। मेले में सुई से लेकर कार तक की बिक्री विजिटर्स के लिए उपलब्ध है।
अगर प्रॉपर्टी के लेहाज से देखें तो ग्राहकों के लिए इतना सुंदर आकर्षण और कहीं नहीं मिलेगा। मेले में डोर फिनिश, विंडो से लेकर प्लॉट और अपार्टमेंट तक रेरा और क्रेडाई से अप्रूव्ड कई कंपनीयों द्वारा आकर्षक मूल्य पर पेश किया जा रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक की बात हो तो टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन की हर तरह की रेंज उपलब्ध हैं। इलेक्ट्रिक में स्विच गियर से लेकर फैंसी लाइट्स की अनगिनत वैराइटीज प्रस्तुत की गई है। फूडिंग की बात करें तो वेज, नॉनवेज, कॉन्टिनेंटल आइसक्रीम, पापड़ी चाट, भेलपुरी, तंदूरी, पंजाबी फूड्स। यहां आपको भारत के लगभग हर प्रदेश का व्यंजन खाने को मिल जाएगा। अपना सुंदर घर जीवन में यह प्रत्येक व्यक्ति की चाहत होती है। अपने घर को सुंदर बनाने के लिए आपने जो भी कल्पना की होगी या फिर सपने देखें होंगे, इस मेले में आपके जरूरत की सभी चीजें डिस्प्ले की गई है। जेसीआई व्यापार मेले के मीडिया प्रभारी प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि मेले में कोई दिक्कत ना उसके लिए एंबुलेंस और डॉक्टर्स की टीम मौजूद है और मेले में आने वाले सभी दर्शकों के लिए लैट्रिन बाथरूम आदि की तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मेले में रस बरस रहा है, रोज कल्चर प्रोग्राम का आयोजन हो रहा है जिसमें एक से एक कलाकार अपना परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं। भीड़ के लिहाज से देखे तो कम से कम 25000 से ज्यादा लोग प्रतिदिन इस मिले का आनंद उठा रहे है। अगर आप मेले में कभी पहले नहीं गए हैं तो आप से भी एक बार मेले में विजिट करने का अनुरोध है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल