रांची : राजधानी रांची का विकास हो रहा है. कांटा टोली में ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है, यह काम साल भर से चल रहा है अधिकतम पिलर का कार्य पूरा भी कर लिया गया। फिर भी जो रोड है उसकी मरम्मत नहीं की गई, गड्ढे ही गड्ढे हैं. इसके इलावा रातु रोड और डोरंडा में भी फ्लाईओवर का काम किया जा रहा है. इस कार्य को राज्य सरकार करवा रही है। लेकिन सरकार ने आवागमन के जो रास्ते हैं, उसको दुरुस्त नहीं किया। राहगीर गिर रहे, उठ रहे हैं. यात्री परेशान है स्कूटी चलाने वाली महिलाएं भारी बरसात में परेशान हो रही हैं. पैदल लोग तो आना जाना नहीं कर सकते, पता नहीं कब गिर जाएंगे बह जाएंगे। लेकिन सरकार का ध्यान अभी तक नहीं गया, विकास के साथ सभी हैं लेकिन कम से कम ट्रैफिक को ध्यान देना चाहिए। घंटे भर कभी-कभी जाम हो जाता है। रास्ते में जो गड्ढे हैं पत्थर है उसको हटाना और दुरुस्त करना चाहिए, और अनावश्यक जो सामग्री पड़ी हुई है रोड में वह सब हटनी चाहिए। बहुत बार प्रेस के माध्यम से इस बात को उठाया गया लेकिन अधिकारियों पर जु नहीं रेगी। कोई कार्य नहीं हुआ यदि एक सप्ताह के अंदर आवागमन की रोड मरम्मत नहीं की जाती है। तो भारतीय जनतंत्र मोर्चा को रोड जाम करना पड़ेगा। उतरना पड़ेगा रोड पर, दुर्गा पूजा का समय भी आ रहा है और शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग है कांटा टोली, सरकार और ठेकेदार जागेंगे नही तो, उग्र आंदोलन होगा, हाल खादगढ़ा बस स्टैंड का भी खराब है बस स्टैंड जाने आने वाले राजधानी में पहुंचने पर परेशान हो जाते हैं। दूसरा एक आईटीआई बस स्टैंड है जो कीचड़ों से भरा पड़ा है रात्रि के समय हो या दिन का समय हो, ना कोई सेड है ना कोई सरकार का ध्यान है. ना खाने पीने की व्यवस्था है दूर-दूर से यात्री आते हैं बारिश की वजह से वहां जीवन अस्त व्यस्त है बस संचालक के साथ-साथ यात्री भी परेशान हो रहे हैं। पता नहीं इस बस स्टैंड की सूरत कब बदलेगी ट्रैफिक की समस्या वही है। यात्री बस स्टैंड के अंदर घुसना नहीं चाहते कारण कीचड़ ही कीचड़, यहां के जनप्रतिनिधि, सरकार, निगम सबको जानकारी है, पर सभी कान में तेल डालकर और आंख में चश्मा पहन कर बैठे हुए हैं। त्वरित कार्रवाई नहीं की गई राजधानी में आने-जाने वाले यात्रियों का ध्यान नहीं रखा गया तो हमें बाध्य होकर रोड पर उतरना पड़ेगा।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- shrambindudaily
- October 5, 2023
- 11:54 am
- No Comments
फ्लाई ओवर निर्माण के क्रम में रोड सही नहीं किया जाना आम जनता से अन्याय: धर्मेंद्र तिवारी
Share this post: