December 4, 2024 3:26 am

फॉलो करें

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत दुःख का सबब: मुख्यमंत्री

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन
से आज आर्च बिशप फेलिक्स
टोप्पो ने मुलाकात की। उन्होंने
मुख्यमंत्री को बताया कि
कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो
के अंतिम संस्कार की धर्मविधि 11
अक्टूबर को पूरी की जाएगी। विशेष
प्रार्थना सभा के उपरांत उनका अंतिम
संस्कार होगा। इससे पहले उनके पार्थिव
शरीर को अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्डिनल तेलेस्फोर
पी टोप्पो के निधन से हम सभी काफी
दुखी हैं। उनके साथ
हमारे रिश्ते काफी पुराने
रहे हैं। उनका हमेशा ही
हम लोगों को सहयोग
और मार्गदर्शन मिलता
रहा । वे हमेशा ही समाज और राज्य
के विकास और हित की बात करते थे ।
उनका निधन हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति
है। वे हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। उन्हें
शत-शत नमन। ज्ञात हो कि कार्डिनल
तेलेस्फोर पी टोप्पो का चार अक्टूबर को
निधन हो गया था।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल