जमशेदपुर: नशा उन्मूलन, ब्राउन शुगर एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ मानगो शंकु साईं परिसर में युवा समाजसेवी संजीव आचार्य के नेतृत्व में जन जागरण तिरंगा यात्रा कर जनमानस को जागरूक किया गया!
तत्पश्चात संकुसाई कैलाश धाम के समीप आम सभा का आयोजन किया गया, सभा का नेतृत्व महिला समाज सेवी गुंजा कौर ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन ममता जाना ने दिया ! आम सभा को संबोधित कर संजीव आचार्य ने कहा कि नशा समाज का नाश करता है, नशा के कारण ही हर तरह के बुरी घटनाएं समाज में घट रही है, समाज के लोगों को जागरूक होना पड़ेगा, समाज के लोग अगर जागरूक हो जाए तो नशा शत-प्रतिशत खत्म हो सकता है,
उन्होंने कार्यक्रम में सहभागी सामाजिक संगठनों के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया, उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी हम लोगों के सहयोग के लिए खडे है!
संयोजक संजीव आचार्य ने जमशेदपुर सहित पूर्वी सिंहभूम में दिन प्रतिदिन बढ़ते ब्राउन शुगर के साथ बढ़ते नशे के प्रभाव पर चिंता जताई। नशा के कारण ही शहर तथा अन्य क्षेत्र में लूट, हत्या, चोरी, बलात्कार, छेड़खानी, मारपीट , छीनताई, गलत आचरण तथा कुरीतियों समाज में बढ़ रही है! इसके खिलाफ़ शहर के कई सामाजिक संगठनों द्वारा एक मंच पर आकर ऐसे तमाम कुरीतियों के खिलाफ 20 अगस्त से पदयात्रा की शुरुआत हो चुकी है ! शहर के हर छेत्र में पदयात्रा के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाया जाएगा ! आज के इस जन जागरूक यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सामाजिक संगठनों में झारखंड क्रांति सेना, महिला एवं बाल उत्थान समिति, आधार महिला सेवा उत्थान समिति , शाहिद स्मारक निर्माण समिति, राष्ट्रीय विधवा दिव्यांग एवं महिला उत्थान समिति, जेपी युवा छात्र संघर्ष मोर्चा, संपूर्ण आश्रय, सहित कई सामाजिक संगठनों का अहम योगदान रहा। आगे भी आपसी सहयोग से यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित समाजसेवी डॉ एम जेना, शबाना बानो, आयशा खान, श्रीमती अंजना सिंह, श्रीमती सीमा दास, श्रीमती आभा वर्मा, श्रीमती सुष्मिता सरकार, श्रीमती के विजयालक्ष्मी सहित विभिन्न संगठनों के कई वरीय पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे!