November 21, 2024 9:50 am

फॉलो करें

अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दिया देश को तीन बेहतरीन योजनाओं की सौगात

पीएम मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर ‘यशोभूमि’ का उद्घाटन किया। यह कन्वेंशन सेंटर प्रगति मैदान में स्थित ‘भारत मंडपम’ से भी बड़ा है, जिसमें हाल ही में जी-20 समिट का आयोजन किया गया था। यह 73 हजार मीटर से अधिक क्षेत्र में बना है। यशोभूमि में कुल 15 कन्वेंशन हॉल और 13 मीटिंग हॉल हैं, जिनकी कुल क्षमता 11,000 प्रतिनिधियों की है। मुख्य सभागार कन्वेंशन सेंटर के लिए फुल हॉल है, जिसमें 6 हजार मेहमानों के बैठने की क्षमता है। सेंटर आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें एक एक्सटेंडेड ओपेन एरिया भी है, जिसमें 500 लोगों के बैठने की क्षमता है। यह सेंटर आठ मंजिलों में है और इसमें 13 मीटिंग रूम हैं। यहां कई बैठकें एक साथ आयोजित
की जा सकेगी।

विश्वकर्म योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के जन्मदिन पर आज देश के सभी कारीगरों के लिए भारत सरकार ने विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है।. पीएम मोदी ने 15 अगस्त में भाषण के दौरान इस बात का ऐलान किया था. आज देश भर में विश्वकर्मा पूजा भी होती है और इस मौके पर आज केंद्र सरकार की ओर से ये योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत देश भर के कामगारों को 15 हजार रुपये का टूलकिट, साथ ही एक लाख रुपये का लोन 5 फीसदी ब्याज पर दिया जाएगा और पहला लोन चुकाने के बाद 2 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा. इस
योजना पर सरकार द्वारा लगभग 13000 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का अनुमान है।

नए मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन
इसके साथ ही पीएम मोदी के जन्मदिन पर दिल्लवालों को एक और बड़ा तोहफा मिलने वाला हैं। पीएम मोदी आज द्वारका सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक विस्तारित एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि द्वारका सेक्टर 25 में ही यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर बनाया गया है। साथ ही एयरपोर्ट लाइन पर अधिकतम स्पीड को भी बढ़ाया जाएगा। इसके बाद अब नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 25 तक पहुंचने में सिर्फ 21 मिनट का समय लगेगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल