कोलंबो : एशिया कप में भारत ने फाइनल में 10वीं बार अपनी जगह बना ली है उसने श्रीलंका की टीम को 41 रन से हराकर यह उपलब्धि हासिल की है । सुपर-4 में भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच कोलंबो में मुकाबला खेला गया. मैच में भारतीय टीम ने स्ट्रगल करते हुए जैसे-तैसे 213 रन बनाए, लेकिन बॉलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया। इस दौरान कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए, जबकि बुमराह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट अपने नाम किया। सुपर लीग में भारत को अभी बांग्लादेश के साथ एक मैच और खेलना है। प्रतियोगिता का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा। फाइनल में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है।