टोक्यो: प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण पिछले महीने तीन बार स्थगन के बाद, गुरुवार की सुबह, आख़िर जापान ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी के चंद्रमा लैंडर को ले जाने वाले एच-आईआईए रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च कर ही दिया । जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) ने इस बात की पुस्टि की है। रॉकेट क को दक्षिणी जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उड़ाया गया। मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज ने इस रॉकेट का निर्माण किया है और इसके प्रक्षेपण का दाइत्व निभा रही है।